प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: रेलवे बरवाडीह शाखा में ट्रेन मैनेजर का मातृ संगठन ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल का 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपसचिव राजू कुमार सिंह द्वारा मंडल सचिव की उपस्थिति में संगठन का झंडा फहराया एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी. मंडल सचिव प्रवीण कुमार ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन 18 फरवरी 1966 को अत्यंत विषम परिस्थितियों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में सरदार अत्तर सिंह आहूजा के नेतृत्व में हमारे पूर्वजों द्वारा सर्वप्रथम बैठक की गई थी. इसके बाद जो हुआ, वह भारतीय मजदूर आंदोलन के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है.
एआईजीसी, सही मायनों में, एक स्वतंत्र, गैर-राजनीतिक एवं अनुशासित मजदूर संगठन है जो ट्रेड यूनियन अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत है. भारतीय रेल के सभी 18 जोनों एवं 72 मंडलों में इसका विस्तार है. एआईजीसी का स्वयं का एक समृद्ध संविधान है जिसकी रचना कॉ० एम एम डिसूज़ा ने बड़ी लगन एवं मेहनत से की थी. इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने एआईजीसी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की.
मौके पर सहायक सचिव आलोक भारती, राम नारायण कश्यप, चंदन कुमार 1, एस के गौतम तथा सक्रिय सदस्य में राकेश कुमार, संतोष कुमार, रवि शंकर, एच एल हांसदा, यू के गोंड, धन्जू कुमार, विकाश कुमार, एन के दसौंधी, पप्पू कुमार, सत्येंद्र कुमार, संजय पटवारी, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार, सनी कुमार, विकास कुमार सिंह, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार पंडित, बीरबल मरांडी, एमडी सुभान, गौरव कुमार, आलोक कुमार, रणधीर कुमार, अविनाश कुमार मौजूद थे.