हमको फैंटा मांगता..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में हर साल परीक्षा होने के बाद जब परीक्षा की कॉपिंया जांच की जाती है तो कई तरह के अजीबोगरीब जवाब कई सवालों के देखने को मिलते हैं. कई बार छात्र ऐसे जवाब लिखते हैं जिसके बारे में सोच पाना भी बड़ा कठिन है. एसी ही एक आंसरसीट काफी वायरल हो रही है. 10वीं क्लास के एक छात्र ने एक सवाल का जवाब ऐसा दिया है कि आपका भी माथा पढने के बाद घुम जाएगा. आंसर सीट में लिखी बातों को पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल हो रही आंसर सीट में छात्रों ने सिर्फ बेसिक चीजें ही लिखी है. फिर नीचे सवाल नंबर 4 लिखता है लेकिन जवाब में उत्तर नहीं देता है. लिखता है कि
हमको आंसर नहीं आता,
हमको न्यूमेरिकल नहीं आता,
हमको सॉल्यूशन नहीं आता,
तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा,
हमको मांगता फैंटा-फैंटा
ये जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि कोई मैथ का स्टूडेंट इस तरह का जवाब देगा.
बच्चे का आंसरसीट इंस्टा में काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट को अभी तक लगभग लाखों लोगों ने देख चुका है. इसपर अभी तक ढेरों कमेंट भी आ चुके हैं जो कि फन्नी हैं.
एक ने कहा कि - ओम और स्वास्तिक लिखना बहुत जरुरी है. इस बीच सबसे दिलचस्प था टीचर का रियेक्शन. टीचर ने लिखा है कि मुझसे ऑफिस में मिलो, एक ने लिखा है कि- जवाब इतना बढ़ियां है कि टीचर ने उसे अपने कैबिन में मिलने बुला लिया. एक ने कहा कि कौन है ये महापुरुष कहां से आते हैं ऐसे लोग.