Saturday, Apr 5 2025 | Time 06:15 Hrs(IST)
शिक्षा-जगत


10वीं के छात्र ने मैथ के सवाल में लिखे ये जवाब, सुनकर आपका भी माथा जाएगा ठनक, हुआ वायरल

हमको फैंटा मांगता..
10वीं के छात्र ने मैथ के सवाल में लिखे ये जवाब, सुनकर आपका भी माथा जाएगा ठनक, हुआ वायरल

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में हर साल परीक्षा होने के बाद जब परीक्षा की कॉपिंया जांच की जाती है तो कई तरह के अजीबोगरीब जवाब कई सवालों के देखने को मिलते हैं. कई बार छात्र ऐसे जवाब लिखते हैं जिसके बारे में सोच पाना भी बड़ा कठिन है. एसी ही एक आंसरसीट काफी वायरल हो रही है. 10वीं क्लास के एक छात्र ने एक सवाल का जवाब ऐसा दिया है कि आपका भी माथा पढने के बाद घुम जाएगा. आंसर सीट में लिखी बातों को पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 
 
वायरल हो रही आंसर सीट में छात्रों ने सिर्फ बेसिक चीजें ही लिखी है. फिर नीचे सवाल नंबर 4 लिखता है लेकिन जवाब में उत्तर नहीं देता है. लिखता है कि 
 
हमको आंसर नहीं आता, 
हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, 
हमको सॉल्यूशन नहीं आता, 
तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, 
हमको मांगता फैंटा-फैंटा
 
ये जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि कोई मैथ का स्टूडेंट इस तरह का जवाब देगा. 
बच्चे का आंसरसीट इंस्टा में काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट को अभी तक लगभग लाखों लोगों ने देख चुका है. इसपर अभी तक ढेरों कमेंट भी आ चुके हैं जो कि फन्नी हैं. 
 
एक ने कहा कि - ओम और स्वास्तिक लिखना बहुत जरुरी है. इस बीच सबसे दिलचस्प था टीचर का रियेक्शन. टीचर ने लिखा है कि मुझसे ऑफिस में मिलो, एक ने लिखा है कि- जवाब इतना बढ़ियां है कि टीचर ने उसे अपने कैबिन में मिलने बुला लिया. एक ने कहा कि कौन है ये महापुरुष कहां से आते हैं ऐसे लोग. 
 
 
 
अधिक खबरें
JEE Main Day-2 Analysis :  गणित के प्रश्नों ने छात्रों के उड़ाए होश, कुल मिलाकर मोडेरेट लेवल का था सवाल
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:01 PM

जेईई दूसरे दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा लेवल ऑवरऑल मोडेरेट लेवल का कहा जा रहा है. परीक्षा के बाद छात्रों ने गणित वाला सेक्शन को थोड़ा टफ बताया है. तीनो सेक्शन में से रासायनशास्त्र सेक्शन को हल्के से लेकर मध्यम श्रेणी तक बताए जा रहे हैं. वहीं फिजिक्स मध्यम रुप से चुनौतीपुर्ण था. वहीं गणित को थोड़ा ज्यादा कठिन बताया जा रहा है. परीक्षा में कुछ अध्याय पर ज्यादा जोर दिया गया है वहीं कुछ अध्याय को छुआ भी नहीं गया है.

ITBP Constable Recruitment 2025: आवेदन के लिए इस दिन तय किया गया है लास्ट डेट..
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 8:15 PM

आईटीबीपी 2 अप्रैल को अपनी आवेदन की प्रक्रिया बंद करने वाली है. बता दें कि इसमें कांस्टेबल पद पर आवोदन प्रक्रियाकी शुरु की गई थी. आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने आधिकारिक

बिहार बोर्ड का सेकेंड टॉपर के पिता हैं सिक्योरिटी गार्ड, 10वीं में भी लहराया था परचम
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 5:13 PM

बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में सेकेंड टॉपर के रुप में आकास कुमार का नाम सामने आ रहा है. विज्ञान संकाय में आकाश ने न सिर्फ अपना गांव का नाम रौशन किया बल्कि पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. आकाश ने 500 में 480 अंक लाए हैं यानी की 96 फीसदी. आकाश का यह रिजल्ट साबित करता है कि ग्रामीन क्षेत्रों में पढ़कर भी शहरें में रहने वाले उंचे उंचे बिल्डिंगो में पढ़ने वाले छात्रों को मात दे सकता है.

DU admission 2025 : 30 साल के बाद खुला नया कॉलेज नाम होगा वीर सावरकर
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 8:17 PM

दिल्ली विश्वविद्दालय ने अपने शैक्षणिक स्तर में विस्तार करते हिए नजफगढ़ के रौशनपुर में स्थित वीर सावरकर कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया का घोषणा कर दी गई है. विश्व विद्दालय के लिए यह एक बहुत बड़ा विकास है चुंकि पिछले लगभग 3 दशक के बाद दिल्ली विश्व विद्दालय कोई नया कॉलेज खोल रहा है.

Bihar Board Result Offline: ऑफलाइन चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट, अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए या इंटरनेट बंद हो तो अपनाएं ये तरीका
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 3:00 AM

बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2025 में 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई, जिसमें 15 लाख 68 हजार छात्र शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक हुई थीं, जिनमें 12 लाख 92 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे. अनुमान जताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट 27 मार्च 2025 को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही लाखों छात्र एक साथ अपना स्कोरकार्ड चेक करने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट क्रैश हो सकती है या इंटरनेट धीमा होने के कारण रिजल्ट चेक करने में देरी हो सकती है.