Thursday, Feb 6 2025 | Time 02:12 Hrs(IST)
झारखंड


अबुआ बजट 2025 पर परिचर्चा का आयोजन, गुलाम अहमद मीर समेत कांग्रेस के बड़े नेता हुए शामिल

अबुआ बजट 2025 पर परिचर्चा का आयोजन, गुलाम अहमद मीर समेत कांग्रेस के बड़े नेता हुए शामिल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के बजट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में अबुआ बजट 2025 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी श्री बेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस के उप विधायक दल नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कई विधायकों के साथ-साथ पूर्व विधायक भी परिचर्चा में मौजूद रहे.

 

झारखंड के अबुआ बजट को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों के साथ परिचर्चा कर रही है. ताकि अबुआ बजट का पूरा-पूरा फायदा आम जनता को मिल सके. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड का अबुआ बजट पूरी तरीके से आम जनता के लिए होगा जनता से जुड़ा होगा.

 

केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता: राधाकृष्ण किशोर 

वहीं, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इस बात को साफ किया है कि केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें उनका अंश बहुत महत्वपूर्ण है. मगर उन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है. हमारा एक ही मानना है कि झारखंड का जो बजट हो जनता को लाभ पहुंचा सके. हमारी जो साथ गारंटी थी उसे इस बजट के जरिए कैसे पूरा कर सकेंगे उसे पर हमारा फोकस है.

 

जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा बजट: शिल्पी नेहा तिर्की 

हेमंत सरकार में कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी ने बजट पर परिचर्चा के बाद कहा कि इस परिचर्चा में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात हुई है. किसानों को लेकर बात हुई है जिस पर इस बजट में हमें ध्यान देना है और बजट का ढांचा पूरी तरीके से जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.  बता दें कि झारखंड के बजट को लेकर सभी लोग अपने क्षेत्र और जनता को देखते हुए राय दे रहे हैं ताकि यह बजट पूरी तरीके से झारखंड सरकार का अबुआ बजट बनकर सामने आए.

 


 

 
अधिक खबरें
एचईसी के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को किया गया गिरफ्तार, पौने दो करोड़ की ठगी का था आरोप
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:59 AM

एचईसी के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है. धुर्वा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रमोद पर नौकरी और जमीन देने के नाम पर पौने दो करोड़ की ठगी का आरोप था. बता दें कि धुर्वा थाने में दर्ज एफआईआर में प्रमोद बेहरा के साथ-साथ प्रसंजीत पांडा, मोनालिसा बेहरा और प्रतिमा बेहरा का नाम शामिल है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया है.

14 फरवरी को संभावित दौरे पर रांची आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:31 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. राष्ट्रपति के कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. 14 फरवरी को राष्ट्रपति संभावित दौरे पर रांची आएंगी. वह 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी.

CUJ के छात्रों का आंदोलन जारी, डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 8:29 AM

राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र है. हादसे के बाद यूनिवर्सिटी के आक्रोशित छात्रों के द्वारा सड़क जाम किया गया. छात्रों ने डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. आक्रोशित छात्रों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले.

एचईसी के प्रस्तावित मांगों को लेकर सभा का आयोजन, स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 6:49 PM

एचईसी के प्रस्तावित मांगों पर 'वार्ता करो वादा निभाओ' के नारों के साथ स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान के साथ सभा की समाप्ति की गई. एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन सभी बिंदुओं पर समय रहते वार्ता करें.

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 5:36 AM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी शामिल हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि आज मुझे बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. और निश्चित रूप से मुझे बहुत सारी चीजें यहां समझने को मिलेगी तथा जितने मेहमान यहां देश-विदेश से आये हैं उन सभी के साथ भी मुलाकात करने का मौका मिलेगा.