न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बजट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में अबुआ बजट 2025 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी श्री बेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस के उप विधायक दल नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कई विधायकों के साथ-साथ पूर्व विधायक भी परिचर्चा में मौजूद रहे.
झारखंड के अबुआ बजट को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों के साथ परिचर्चा कर रही है. ताकि अबुआ बजट का पूरा-पूरा फायदा आम जनता को मिल सके. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड का अबुआ बजट पूरी तरीके से आम जनता के लिए होगा जनता से जुड़ा होगा.
केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता: राधाकृष्ण किशोर
वहीं, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इस बात को साफ किया है कि केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें उनका अंश बहुत महत्वपूर्ण है. मगर उन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है. हमारा एक ही मानना है कि झारखंड का जो बजट हो जनता को लाभ पहुंचा सके. हमारी जो साथ गारंटी थी उसे इस बजट के जरिए कैसे पूरा कर सकेंगे उसे पर हमारा फोकस है.
जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा बजट: शिल्पी नेहा तिर्की
हेमंत सरकार में कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी ने बजट पर परिचर्चा के बाद कहा कि इस परिचर्चा में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात हुई है. किसानों को लेकर बात हुई है जिस पर इस बजट में हमें ध्यान देना है और बजट का ढांचा पूरी तरीके से जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. बता दें कि झारखंड के बजट को लेकर सभी लोग अपने क्षेत्र और जनता को देखते हुए राय दे रहे हैं ताकि यह बजट पूरी तरीके से झारखंड सरकार का अबुआ बजट बनकर सामने आए.