आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के विशुनपुर रोड, झुमरीतिलैया स्थित राजद प्रधान कार्यालय में भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राजद जिलाध्यक्ष सह जिप चेयरमैन रामधन यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव,कुणाल यादव ने संयुक्त रूप से की. श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर राजद प्रधान कार्यालय को भव्य रूप से वृंदावन की तरह सजाया गया था. वहीं जन्मोत्सव को लेकर भक्ति जागरण, राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका कार्यक्रम भी पेश किया गया. रात्रि में घड़ी की सुई 12 पर पहुंचते ही राजद कार्यालय में "आनंद उमंग भयो,जय हो नन्द लाल की,नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" आरती से परिसर गूंजता रहा.
राजद नेताओ ने बाल-गोपाल के जन्मोत्सव पर झूला झुलाया और आरती की. वहीं भक्ति जागरण के कलाकारों ने अपने मधुर स्वर के बलबूते राजद कार्यकर्ताओ और श्रद्धालुओं को आस्था के उमंग में डुबो दिया. जन्मोत्सव के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर कंचन यादव, मो मुबारक, डॉ सरफ़राज़ नवाज, विजय सिंह, घनश्याम तुरी,रघुनाथ दास, रामबचन यादव, मो सरफ़ुद्दीन, महेश यादव, मोहन यादव, संजय दास, मंटू यादव, धीरज यादव, किशोरी यादव, आरके मिश्रा, तौकीर आलम, महेश दास, चरणजीत सिंह, अमरजीत कौर, सोनी देवी, मंटू यादव, अरुण सिंह, पवन भगत, शिवपूजन यादव, प्रिंस कुमार, पंकज यादव, बलदेव यादव समेत कलाकारों में गायक सुरेश प्रसाद यादव, गायिका मधु विश्वकर्मा,राजन दीवाना, विवेक मुखर्जी आदि मौजूद थे.