राहुल कुमार/न्यूज़11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.
सूचना के बाद जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो जिस स्थान पर आग लगी थी उसे स्थान पर कुछ रखकर जलाए जाने का निशान दिख रहा था, मामले से संबंधित जानकारी को लेकर प्लांट प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया लेकिन इस पर किसी ने गम्भीरता नहीं दिखाई. हालांकि खबर चलाए जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आग कैसे लगी, या फिर लगाई गई.
लोगों की माने तो पूर्व में भी प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों में कई बार आग लगी की घटना घटित हुई है. सूत्र बताते हैं कि प्लांट में हुए बड़े पैमाने पर चोरी की घटना हुई है, जिस पर पर्दा डालने को लेकर इस प्रकार के हथकंडे अपनाये जाते रहे हैं.इस मामले में पूछे जाने पर प्लांट हेड बीसी साहू ने बताया कि आग लगी की सूचना प्राप्त हुई थी, इसके बाद हमने टीम को मौके पर भेजा था, इस घटना में प्लांट को कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग कैसे लगी थी, इसकी जांच की जा रही है.