न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज में बुधवार को एक महिला और पुरुष को जूते की माला पहना कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. बता दें कि साहिबगंज जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला व पुरुष के गले में जुता- चप्पल का हार डाला हुआ है.
दरअसल, बोरियों विधानसभा क्षेत्र, थाना मिर्जाचौकी क्षेत्र जहां पर स्थानीय लोगों ने अवैध संबंध के आरोप में पकड़े गए महिला व पुरुष पर तुगलकी फरमान सुनाया, गांव के लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और प्रेमी जोड़े जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव मे घूमाने की सजा सुना डाली.
वहीं, जिला पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो आने के बाद कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई. पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जांच के क्रम में जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी को कोई शिकायत थी तो उसको पुलिस के पास आना चाहिए था. ऐसा नहीं करना चाहिए और जिसने भी ऐसी घिनौनी घटना की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.