नीरज कुमार साहू /न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: पड़हा भवन बसिया में रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक मनोहर उराँव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सर्वसम्मति से कर्मा पूजा 14 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत रात्रि 8 बजे कर्मा पूजा का शुभारंभ रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,साथ ही 15 सितंबर को सुबह 6 बजे करम डाली का बिसर्जन किया जाएगा. मौके पर संत कुमार उराँव, लक्ष्मण उराँव, दिलीप तिर्की, कार्तिक भगत, चंद्र कुमार मिंज, भीमसेन उराँव, पुष्पा देबी, बिरसी खड़ियाइन, अनिता टोप्पो, सोमारी उराँव, मनोनीत मिंज, फूलों उराँव, कुसमा कच्छप, बिरसमनी उराँव, चम्पावती देवी, शानियरो उराँव आदि उपस्थित थे.