न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2025-26 के राजस्व संग्रह की नई रणनीति पर राँची नगर निगम में राजस्व विभाग में बैठक हुई. ये बैठक प्रशासक रांची नगर निगम् संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें टाऊन प्लानिंग शाखा, कर संग्रहकर्ता एजेंसी, और राज्य स्तर पर गठित पीएमसी के सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष भी समी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मापी और पुर्नमूल्यांकन किया जाये. सभी बड़े बकाएदारों, जिन्होंने अपना होल्डिंग टैक्स नहीं जमा किया है. उन्हें नोटिस निर्गत करते हुए टैक्स की वसूली की जाए.
इसके अलावा निगम क्षेत्रांतर्गत जितने भी अवासीय भवन है, जिन्होंने आवासीय रूप में नक्शा स्वीकृत करवाया है और वैसे भवनों में कोई व्यावसायिक गतिविधिया सचालित की जा रही ह उन्हें चिन्हित करते हुए सूची तैयार करे. सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया गया और क्षेत्र में भ्रमण कर रहे कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जितने क्षेत्रफल का ट्रेड लाइसेंस प्राप्त है, भवन मालिकों द्वारा उतने क्षेत्र का कमर्शियल होल्डिग दिया जा रहा है या नहीं. इस बैठक में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, नगर निवेशक राम बदन सिंह सहित निगम पीएमयू की टीम और राजस्व शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे.