झारखंडPosted at: दिसम्बर 25, 2024 रांची के चुटिया की नाबालिग को मुंबई का लड़का लेकर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के चुटिया में रहने वाली नाबालिग को मुंबई का एक लड़का लेकर फरर्र हो गया है. नाबालिग लड़की 20 दिसंबर को अपने घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी. नाबालिग लड़की ने अपनी मां से फ़ोन पर कहा कि अब वह घर लौटकर नहीं आएगी. उसने बताया कि वह राजेश के साथ है. नाबालिग लड़की की राजेश से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद राजेश उसे बहला फुसला कर अपने साथ लेकर भाग गया. पीड़ित परिवार चुटिया थाना क्षेत्र के अपर चुटिया का रहने वाला है. नाबालिग की मां ने चुटिया थाना में बेटी के अपहरण की केस दर्ज करवाई. के दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.