झारखंडPosted at: फरवरी 18, 2025 रांची के सदर हॉस्पिटल परिसर से एक नवजात की हुई चोरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सदर हॉस्पिटल परिसर से एक नवजात की चोरी होने की घटना सामने आई हैं. परिजनों ने घटना के बाद हॉस्पिटल परिसर में हंगामा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर लोअर बाजार थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
सदर अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर करवाई की मांग
बता दें कि कोकदोरो पंचायत के ओखर गाढ़ा नवजात शिशु का रांची के सदर अस्पताल से चोरी हुई हैं. कांके प्रखंड के पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओखर गाढ़ा निवासी उमेश बेदिया पत्नी सबिता देवी की बीते रात 8 बजे सोमवार को नवजात शिशु रांची के सदर अस्पताल में जन्म दिया था लेकिन फिर अज्ञात लोगों के द्वारा बच्चा की चोरी कर ली गई है आरोप है कि अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से नवजात शिशु की चोरी हो गई है. जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शिशु के पिता उमेश उरांव ने लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया है. और जो भी इस मामले में आरोपी हों उस पर शख्त कार्रवाई करने की मांग किया है.