झारखंडPosted at: सितम्बर 16, 2024 मनोहरपुर चक्रधरपुर रेलखंड के सोनपोखरी के समीप ट्रेन से कटकर एक रेलकर्मी की हुई मौत
राज कुमार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मनोहरपुर मनोहरपुर चक्रधरपुर रेलखंड के सोनपोखरी के समीप पोल संख्या 364/22 के समीप एक कीमैन का ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तरतरा गांव निवासी धनेश्वर महतो ग्रुप डी में कीमैन के रूप में मनोहरपुर रेलवे में कार्यरत थे. सोमवार को कीमैन धनेश्वर महतो डियुटी के दौरान रेल लाइन के रेल पटरी का जांच कर रहे थे. उसी समय अप हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल में ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेल अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचे.
यह भी पढ़े: मिशनरियों द्वारा प्रार्थना के लिए सनातन और चंगाई के सत्संग नाम देने पर सनातनियों की बैठक में एतराज