न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एनोस एक्का, झापा युवा नेता संदेश एक्का आदि उपस्थित थे. फाइनल मैच पांडो एफसी बनाम अजय ब्रदर ब्रसलोया के बीच खेला गया.
फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि सिमडेगा के माटी में खेल रचा और बसा हुआ है. झारखंड पार्टी जिले में खेल के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान के जनप्रतिनिधि खेल के प्रति गंभीर नहीं हैं, खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल रही है. एनोस एक्का ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में जल्द स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है. खेल से इंसान अनुशासन और समन्वय बनाना सिखता है. उन्होंने कहा कि अनुशासन और समन्वय बनाकर ही हर चीज का विकास किया जा सकता है. मौके पर संदेश एक्का ने भी संबोधित करते हुए आयोजन समिति और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
इधर फाइनल मुकाबले में अजय ब्रदर ब्रसलोया की टीम 1-0 से जीत हासिल कर खिताब में कब्जा जमाया. विजेता टीम को ₹100000 नगद राशि और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुजीत नाथ, मोतीलाल साहू, गुडविन कांडूलना,आकाश साहू, मो इरफान, राजेश, अमन खेस, रसाल खलखो सहित कई लोग उपस्थित थे.