झारखंडPosted at: अप्रैल 29, 2025 स्वास्थ्य विभाग के ACS अजय कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-सभी मेडिकल कॉलेजों में हर साल बढ़ेंगे 2000 बेड
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजो में बेड की संख्या बढ़ने जा रही है. ऐसे में हर मेडिकल कॉलेज में 500-500 बेड बढ़ाए जाएंगे. हर साल 2000 बेड बढ़ेंगे. वहीं अनुमंडल अस्पतालों में भी बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. हर अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड़ में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जारी है. अब प्राइवेट डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवा देंगे. इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग पैसे देगी. सारे सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टर आकर इलाज करेंगे. ऐसी व्यवस्था हम बहाल करने जा रहे हैं. डॉक्टरों की नियुक्ति हॉस्पिटल वाइज की जाएगी. ऐसे में जो डॉक्टर जिस जिले में जाना चाहते हैं वह वी के लिए आवेदन भरेंगे. इस व्यवस्था में डॉक्टरों को मनचाहा पोस्टिंग मिलेगा.