न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से डॉ० संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), झारखण्ड ने धनंजय कुमार सिंह पुलिस उप-महानिरीक्षक (सड़क सुरक्षा कोषांग) जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, अभिलाश कुमार (झारखण्ड क्षेत्रीय पदाधिकारी, MoRTH), शाश्वत कुमार सिन्हा (State Roll Out Manager eDAR/iRAD) एवं गौरव (Site Engineer, NHAI) की उपस्थिति में विडियो काफेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की.
बैठक के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), झारखण्ड नें जिलावार वर्ष-2024 (फरवरी से मार्च) तक एवं वर्ष-2025 (फरवरी से मार्च) तक की घटित सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक विवेचना सहित चिन्हित Black Spots एवं अन्यत्र स्थानों में MV Act के तहत् माह फरवरी एवं मार्च, 2025 में की गई कार्रवाई तथा माह-जनवरी से मार्च, 2025 तक में eDAR/iRAD में की गई प्रविष्टियाँ तथा उसकी गुणवता के संबंध में समीक्षा की. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना उपरान्त मृत्यु व जख्मी की संख्या में कमी लाने हेतु निर्देश दिये :-
- सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को Black Spots पर विगत एक वर्ष की सड़क दुर्घटनाओं की सभी बिन्दुओं पर समीक्षा करने, इन स्थानों पर सभी Long Term/ Short Term Measures लेना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया.
- Good Samaritan Policy, 1033 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, जागरूकता अभियान चलाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को भी पुरस्कृत करने हेतु आदेशित किया गया.
- विधिवत् सभी Vulnerable Spots तथा Black Spots पर अतिरिक्त सुरक्षा व गश्ती की जाय साथ ही दुर्घटना वाले स्थल पर एम्बुलेंस की Repositioning सुनिश्चित करेंगे.
- Breath Analyser, Speed Gun तथा अन्य उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित की जाय.
- NHAI तथा MORTH से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की चर्चा तथा कार्रवाई हेतु विमर्श किया.
- बगैर सीट बेल्ट / शराब का सेवन कर वाहन चलाने/ओवर स्पीडिंग / लेन जंपिंग जैसी अनियमितता तथा अपराध को रोकने के लिए विधिवत् अभियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय.
- स-समय iRAD में प्रविष्टी करने, नियमानुसार दुर्घटना पीड़ित को मुआवजा देने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने और अन्य ईकाई यथा-NHAI एवं SH से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित किया जाय, ताकि, सड़क दुर्घटना में कमी हो सके.
- वर्ष-2025 के माह-फरवरी से मार्च में दुर्घटना में आई तुलनात्मक वृद्धि की समीक्षा करने तथा भविष्य में दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को विधिवत सार्थक प्रयास करने हेतु आदेशित किया.
- सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक First Aid Kit उपलब्ध कराना एवं कर्मियों को प्रशिक्षित कराना सुनिश्चित करेंगे.
- QR Code के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
उपरोक्त समीक्षोंपरान्त एवं निर्देशोंपरान्त बैठक समाप्त की गई.