प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बार एसोसिएशन हजारीबाग में नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार का स्वागत किया गया. संघ भवन के लाइब्रेरी हॉल में आहूत कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राज कुमार राजू एवं सचिव ने सुमन कुमार ने किया. मौके पर जिला जज ने कहा कि बार बेंच की जननी हैं. बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलु हैं. इसलिए आपस में समांजस्य स्थापित कर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि त्वरित न्याय मिले, इसका भी ख्याल बार और बेंच दोनों को रखना होगा. समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी.
अध्यक्ष राज कुमार राजू ने कहा कि बार बेंच से कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. न्यायालय के कार्रवाई में बार के सभी अधिवक्ता अपने उत्तरदायित्व का पालन करेंगे. उन्होंने बार और बेंच के बीच होने वाले छोट-मोटे विवादों को भी जिला जज को अवगत कराया. मौके पर संयुक्त सचिव कुणाल कुमार, कोषाध्यक्ष भरत कुमार, कार्यकारणी सदस्य शिवदंत पांडे, गौरी शंकर, वैभव कुमार, स्वरूपचंद जैन, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जवाहर प्रसाद, प्रमोद सिंह, रवि रंजन, अरनेस्ट भेंगरा, महेन्दर प्रसाद, रीणा वर्मा, रश्मि, सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.