झारखंड » गुमलाPosted at: नवम्बर 22, 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद लोगों में बना चर्चा का विषय
नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/बसिया: झारखंड विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद बसिया प्रखंड मे लोगों के बीच बना चर्चा का विषय हैं. बसिया के चौक चौराहा और होटल में लोग चाय की चुस्की लेते हुए झारखंड की राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं. कई लोग एग्जिट पोल को सही ठहरा रहे तो वहीं कई लोगों का कहना है कि एग्जिट पोल कई सालों से गलत साबित भी हुआ है और लोग अपने-अपने तरीके से एनालिसिस कर रहे हैं. इस बार किसकी सरकार बनेगी झारखंड में, लोगों के अलावा विभिन्न दलों के कार्यकर्ता चुनावी अंक गणित भिड़ाने में जुटे हुए हैं. अंक गणित जुटाने का सबसे अच्छा माध्यम चाय की दुकानों पर दिखती हैं. जहां विभीन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता चाय की चुस्की लेते हुए बूथों पर अपने पार्टी के पक्ष में किये गये मतदान की हिसाब जुटाने में मशगुल दिखे. हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता किसी तरह तोड मरोड कर अपने पक्ष में गणित बैठा रहे हैं. भले ही परिणम कुछ आए लेकिन वे अपने चुनावी गणित को सही साबित करने में व्याकुल दिखे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिसई विधानसभा और झारखंड की जनता किस पर भरोसा जताती है और किस पर नहीं यह तो अब पता कल यानी 23 नवंबर 2024 को ही चलेगा. जब ईवीएम की बंद पेटियां खुलेगी.