झारखंडPosted at: दिसम्बर 31, 2024 लूट व गोलीकांड के बाद पंडरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे आईजी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में लूट व गोलीकांड के बाद पंडरा स्थित घटनास्थल पर आईजी अखिलेश झा पहुंचे हैं. कांड का खुलासा के लिए पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश भी दिए हैं. आईजी ने मेडिका अस्पताल पहुंचकर गोलीकांड में घायल हुए सुमित से बातचीत किए. और सुमित के साहस का प्रशंसा भी किया. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई दिशा निर्देश दिए. Dig अनूप बिरथरे भी उनके साथ में मौजूद रहे. और आईजी और DIG ने घटना की पूरी जानकारी ली.