न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसा के बाद कई ट्रेने रद्द व कई ट्रोनों के रुट परिवर्तन किए गए हैं. ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन के परिचालन में काफी समस्या उत्पन्न हुई है. इसके चलते पांच ट्रेन को सीधा कैंसल कर दिया गया है. कई लंबी दूरी की ट्रेन को भी रस्ते में रोक दिया गया है. ट्रेन के कैसल व रुट परिवर्तन से पैसेंजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये सारी रेलगाड़ियां की गई है कैंसिल
1.ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा टीटलागढ़ एक्सप्रेस मंगलवार को कैंसिल रहेगी.
2.ट्रेन संख्या 12021 व 12022 हावड़ा बड़बील हाबड़ा एक्सप्रेस को मंगलवार को कैंसिल किया गया है.
3.ट्रेन संख्या 08015 व 08019 खड़गपुर-झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस मंगलवार को कैंसिल रहेगी.
4.ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस मंगलवार को कैंसिल रहेगी.
5.ट्रेन संख्या 18030 शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मंगलवार को कैंसिल रहेगी.
ये ट्रेने रहेगी शर्ट टर्मिनेटेड
1.ट्रेन संख्या 18114 विलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस मंगलवार को राउरकेला तक ही चलेगी
2.ट्रेन संख्या 18011 हावड़ा चक्रधरपुर ट्रेन मंगलवार को आद्रा तक ही जाएगी
3.ट्रेन संख्या 18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस मंगलवार को चाईबासा तक ही जाएगी
4.ट्रेन संख्या 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस मंगलवार को विलासपुर तक ही जाएगी
ये ट्रेनों का रूट बदला गया
1.ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा पूणे आजादहिंद एक्सप्रेस के रुट बदल दिए गए हैं ये ट्रेन सीनी, कांड्रा, हटिया, नौगांव होते हुए राउरकेला जाएगी.
2.ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस का रुट बदलकर चांडिल पुरुलिया हटिया होते हुए राउरकेला जाएगी.
3.ट्रेन संख्या 18029 लोकमान्य तिलक मुंबई शालीमार एक्सप्रेस के रुट बदलकर राउरकेला, हटिया पुरुलिया हेते हुए चांडिल होते हुए टाटानगर जाएगी.
4.ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला हटिया पुरुलिया होकर टाटानगर आएगी.
5.ट्रेन संख्या 18112 यशवंतपुर टाटानगर एक्सप्रेस बदले रुट से नौगांव हटिया मुरी कोटशिला, और पुरुलिया होकर टाटानगर जाएगी.
6.ट्रेन संख्या 20821 पूणे संतरागाछी एक्सप्रेस नौगांव मूरी, कोटशिला, बोकारो, भोजोडीह, आद्रा मिदनापुर होकर खड़गपुर को जाएगी.
7.ट्रेन संख्या 12221 पूणें हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस बदले हइ रुट से हटिया मूरी, कोटशिला, से होते हुए पुरुलिया टाटानगर को जाएगी.
8.ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश पूरी एक्सप्रेस को रुट बदल कर झारसुगड़ा रोड, संबलपुर सीटी होते हुए कटक तक जाएगी.
9.ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस के रुट बदल दिए गए हैं चांडिल पुरुलिया कोटशिला नौगांव होते हुए राउरकेला को जाएगाी.
10.ट्रेन संख्या 12767 नांदेड़़- संतरागाछी एक्सप्रेस बदले हुए रुट से कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा होते हुए खड़गपुर को जाएगी.