प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखण्ड के एनएन 23 राँची गुमला मुख्य मार्ग के किनारे कुम्हरो स्थित दुरमी टंगरा में जतरा कमिटी के अध्यक्ष जयराम उरांव के नेतृव में गुरुवार की शाम अगहन जतरा का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, जतरा समिति के अध्यक्ष जयराम उरांव, पहान दिनेश उरांव,पुजार जगरनाथ उरांव, मुखिया सुकेश उरांव, पंसस बिरसा उरांव, सब इंस्पेक्टर अभिनन्दन कुमार सहित कई लोग शामिल हुए. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जतरा का उद्घाटन किया. मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा कि इस जतरा के माध्यम से आसपास के लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं और अपना सुख दुःख बाटते हैं, उन्होंने सभी शांतिपूर्ण माहौल से जतरा सम्पन्न कराने की अपील की.
वहीं मौके पर जतरा कमिटी के अध्यक्ष जयराम उरांव ने कहा कि जतरा हमारे पूर्वजों की धरोहर, इसे हम सभी को बचाये रखने की जरूरत है. जतरा हमारी संस्कृति, परंपरा और रीति रिवाज से जुड़ा है. मौके पर मुखिया सुकेश उरांव सहित अन्य लोगो ने भी अपनी अपनी बिचारो को व्यक्त किया. वही रंगीला ग्रुप के कलाकरों ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया. इस जतरा में आसपास के कई गांवों खोड़हा दल के लोग गाजे बाजे के साथ जतरा में शामिल होकर अपनी अपनी कला संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार गीत नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं जतरा कमिटी के द्वारा सभी खोड़हा दल के सदस्यों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दिलीप उरांव, स्वरूप लोहरा, शनि उरांव, पण्डरु उरांव, रामा उरांव, सुलेन्द्र उरांव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.