झारखंडPosted at: अगस्त 30, 2024
AICC सचिवों/संयुक्त सचिवों की नियुक्ति, सप्तगिरि संकर उलाका व डॉ. सिरिवेला प्रसाद बने झारखंड के सेक्रेटरी
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को दी गई पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित पार्टी पदाधिकारियों को संबंधित महासचिवों/प्रभारियों के साथ संबद्ध AICC सचिवों/संयुक्त सचिवों के रूप में नियुक्त किया है. सप्तगिरि संकर उलाका व डॉ. सिरिवेला प्रसाद को झारखंड का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वहीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई.