Sunday, Jul 7 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


भारतीय टीम की वतन वापसी के लिए बारबाडोस पहुंचा एयर इंड‍िया का स्पेशल व‍िमान, सामने आया Video

भारतीय टीम की वतन वापसी के लिए बारबाडोस पहुंचा एयर इंड‍िया का स्पेशल व‍िमान, सामने आया Video
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बता दें, 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टीम इंडिया ने फिर से इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत से देशभर में जश्न का माहौल है और उनके भारत वापसी का देशवासी पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे है. हालंकि अब भारतीय खिलाड़ियों के वतन वापसी का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. जानकारी के लिए बता दें, बारबाडोस में आए चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से टीम इंडिया वहां फंस कर रह गई हैं

 

इस बीच भारतीय टीम का इंतजार कर रहे देशवासियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, टीम के सदस्य अब वतन वापसी करने ही वाले है. बता दें, जिस विमान से टीम इंडिया वतन वापसी करने वाले है उसका एक वीडियो सामने आया है. उन्हें एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान से देश वापस लाया जाएगा जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) हैं. जो टीम इंडिया के साथ उसके सहयोगी, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकरियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है. बता दें, पिछले दिन दिनों से भी चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसे हुए है. 



 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारबाडोस से सुबह साढ़े चार बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने की उम्मीद है. उड़ान भरने के बाद दिल्ली पहुंचने में विमान को 16 घंटे का समय लगेगा. यानी टीम को लेकर विमान गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली में लैंड करेगी. बशर्ते टीम की दिल्ली के लिए रवानगी में अगर और देरी नहीं हुई तो. बता दें, तूफान की वजह से बारबाडोस के सभी हवाई अड्डों में हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी जबिक ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार (2 जुलाई) से परिचालन फिर से शुरू हो गया है. हालांकि टीम इंडिया को 2 जुलाई को ही स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे रवाना होना था और बुधवार (3 जुलाई) की शाम 7:45 (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचना था.

 

बता दें, भारत वापसी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को PM नरेंद्र मोदी उन्हें सम्मानित करेंगे. हालांकि सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. बात करें बारबाडोस में उठे चक्रवाती तूफान बेरिल की तो अब यह तूफान श्रेणी 5 से नीचे आकर श्रेणी 4 का तूफान बन गया है और आगे जमैका की तरफ बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार, बारबाडोस में इंडियन क्रिकेट टीम के साथ मीडिया से जुड़े लोग भी फंसे हुए हैं. इसमें लोगों की सख्या करीब 20 हैं. जिन्हें BCCI सच‍िव जय शाह ने टीम इंडिया के साथ बारबाडोस से दिल्ली के लिए विशेष चार्टर्ड विमान से उड़ान भरने की पेशकश की. 

 

भारतीय टीम चौथी बार जीता वर्ल्ड कप 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया है. 29 जून को हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ  के 7 रनों से जीत हासिल की थी. बता दें, इससे पूर्व टीम इंडिया 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है. इसके अलावे वनडे में 1983 और 2011 में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 से संन्यास से लिया है.
अधिक खबरें
Girlfriend के साथ बाजार में मस्ती कर रहा था पति, देखकर पत्नी ने सड़क पर ही शुरु कर दी मारपीट..
जुलाई 06, 2024 | 06 Jul 2024 | 8:29 PM

ग्वालियर में गर्लफ्रेंड के साथ घुम रहा था पति, पत्नी ने देख लिया और हो गया कांड. पत्नी ने बीच सड़क पर ही गर्लफ्रेंड और पति की पिटाई शुरु कर दी. फिर पति ने भी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी को पीट दिया.

SURAT: पांच मंजिला इमारत गिरने से कई लोग दबे, राहत व बचाव कार्य जारी
जुलाई 06, 2024 | 06 Jul 2024 | 7:10 PM

गुजरात के सूरत से एक 5 मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. सूरत महानगरपालिका के अंतर्गत एक पाली गांव में ये इमारत गिरी है. इसमें कई लोग दब गए हैं

क्लास के अंदर जाते समय स्कूल के गैलरी में बेहोश होकर गिरा छात्र, हुई मौत..
जुलाई 06, 2024 | 06 Jul 2024 | 6:38 PM

स्कूल में पढ़ने वाला एक 16 साल का किशोर अचानक से गिर कर बेहोश हो गया फिर अचानक से उसकी मौत हो गई. बच्चे के गिरने के बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया फिर वहां उसे डॉक्टरों के द्वारा मौत करार दे दिया गया.

भारी बारिश के वजह से स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा, एहतियात के तौर पर लिया गया निर्णय
जुलाई 06, 2024 | 06 Jul 2024 | 5:44 PM

भारी बारिश के वजह से शनिवार को अमरनाथ यात्रा को दोनों मार्गों पर अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कल रात से बालटाल और पहलगाम मार्गों पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि 3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है. अमरनाथ यात्रा 29 जून को नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल मार्गों से शुरू हुई थी.

Paper Leak मामले में बनेगा कड़ा कानून, 1 करोड़ जुर्माना के साथ 10 साल तक की हो सकती है जेल
जुलाई 06, 2024 | 06 Jul 2024 | 5:13 AM

देश में पिछले कुछ सालों से पेपर लीक का मामला जोरों पर है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार एक कड़ा कानून बनाने का फैसला लिया है. इसके साख परीक्षा में गलत साधनों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई जा रही है. यह बिल मुख्यता नौकरी वाली परीक्षाओं के लिए लागू होगी.