मनोज कुमार सिंह/न्यूज़ 11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर में आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न के आरोपी आजसू नेता मुन्ना सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह को कदमा थाना पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि मुन्ना सिंह ने मंगलवार देर रात स्वयं कदमा थाना पहुंचकर सरेंडर किया है . जिससे बिना कोई सवाल जबाब किये पुलिस मुन्ना सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह का मेडिकल जाँच एमजीएम अस्पताल में कराने के बाद ,कोर्ट में पेश कियाऔर जेल भेंजा गया है.
इधर आजसू से मुन्ना सिंह का सदस्यता रद्द कर दी गयी है. बात दे क़ी एक महिला उसकी बच्ची के साथ मारपीट करने का एक विडिओ वायरल हुआ था उसके बाद महिला क़ी लिखित शिकायत पर मुन्ना सिंह के खिलाफ एफआईआर किया गया. जिसके बाद पुलिस ने जेल भेंज दी है. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मामले को लेकर जोरदार विरोध किया था साथ ही गिरफ्तारी की माँग कि थी.
यह भी पढ़े:राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गये बयानों पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह