न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची, 8 सितंबर 2024: झारखंड में आज युवा आजसू पार्टी द्वारा आयोजित 'झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा' का आयोजन रांची के प्रभात तारा मैदान में किया जा रहा है. इस सभा में प्रदेशभर से युवा और पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की वादाखिलाफियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना है.
युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि यह सभा युवा आक्रोश और सरकार की असफलताओं के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मंच होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने युवाओं को सुनहरे भविष्य का झूठा सपना दिखाकर सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. सरकारी पदों की भरपाई में सरकार की अनदेखी और युवाओं की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है.
यह भी पढ़े:केंद्र सरकार ने झारखंड को दिया तोहफा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से 113195 आवासों का आवंटन
सभा के मुख्य अतिथि और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो होंगे, जो इस सभा को संबोधित करेंगे. इस आयोजन के माध्यम से विधानसभा चुनाव का आग़ाज़ भी माना जा रहा है. सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और युवा आजसू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.