झारखंडPosted at: जून 10, 2024 आलमगीर आलम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से भी दिया त्याग पत्र
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से भी अपना त्याग पत्र दे दिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद जेल मैनुअल के अनुसार आज सीएम के पास उनका इस्तीफा पहुंचा. आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद इसी हफ्ते के अंदर कांग्रेस कोटे से नया मंत्री और विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
बता दें कि 15 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को करोड़ों रुपये के टेंडर घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया था. उनके सहयोगी से जुड़े ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई थी.