न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क : सिमडेगा की हॉकी का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है। इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा, संसाधन और मान-सम्मान मिलना चाहिए. यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने हेटमा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं.
एनोस एक्का ने कहा कि खेल शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में खेल कैरियर बनाने का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. एनोस एक्का ने आश्वस्त किया कि झारखंड पार्टी गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊँचाइयों तक पहुँचाने में पूरी सहायता करेगी.
समारोह के दौरान, बाघचट्टा बटन टोली और हिनगिर टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. हिनगिर टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर अनमोल लकड़ा, भुनेश्वर बेसरा, अमन खेस, प्रदीप टोप्पो, मेसोरथ लकड़ा, किशोर भोय, मनोज नायक, निखिल लकड़ा, नंदकिशोर भोय और सुनील बखला जैसे प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे. इस समारोह ने सिमडेगा की खेल प्रतिभाओं के प्रति सम्मान और उम्मीद को और बढ़ावा दिया है.