न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आए दिन देशभर में हो रहे महिलाओं के साथ अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शायद अपराधियों को अब किसी का भय नहीं. ऐसे में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. बिहार के लखीसराय से एक खौफनाक मामला सामने आया हैं, जहां मामूली बात पर विवाद होने पर कुछ अपराधियों ने एक 65 साल की महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. यह मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव की है, जहां सिगरेट नहीं देने के पर कुछ लड़कों ने बुजुर्ग महिला को पहले बड़ी ही बेरहमी से पीटा और फिर घर से काफी दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म दिया.
फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. वहीं सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, रात में 3-4 की संख्या में कुछ युवक महिला के दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे. इतना ही नहीं वे लोग महिला से बदतमीजी करने लगे, जिस कारण महिला ने सिगरेट देने से मना कर दिया. इस बात पर उन लोगों ने महिला के घर का दरवाजा तोड़कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
वहीं डॉक्टरों ने गैंगरेप की वारदात वाली घटना की पुष्टि की हैं. इस मामले में लखीसराय एसपी अजय कुमार ने कहा कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इस घटना में शामिल नवाबगंज गांव के ही दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं.