प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगने वाला वार्षिक फागुन मेला आगामी दिनांक 9 मार्च 2025 दिन रविवार को निर्धारित किया गया है. फागुन मेला को लेकर अंचल कार्यालय भरनो द्वारा डाक की प्रक्रिया पूरी की गई. अंचल कार्यालय भरनो में बुधवार को अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर की अध्यक्षता में डाक प्रक्रिया आरम्भ की गई, जिसमें डाक वक्ता के रूप में शिव कुमार केशरी, अभिषेक गुप्ता, अफजल खान, कृष्णा उरांव, बसंत कुमार केशरी और गुलफान खान उपस्थित थे.
न्यूनतम 14715 से शुरुआत की गई जो तीन दौर के बाद शिव कुमार केशरी ने 15, 650 रुपये सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपने नाम किया. इस सम्बन्ध में अंचालिकारी अविनाश कुजूर द्वारा जानकारी देते हुए प्रखंड के सभी आम व ख़ास और इच्छुक व्यक्तियों को इस डाक में शामिल होने की अपील की गयी है. जिसके बाद डाक की प्रक्रिया पूरी की गई. इस मौके सीआई शाहिद अनवर, बलराम भगत, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप शाही, राजीव रंजन, विवेक केशरी, अनुज मिश्रा, विजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.