पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार सारंगी हुए शामिल
न्यूज़ 11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मंगलवार को माटीहाना स्थित बीएड परिसर में हुआ. दो दिवसीय इस खेल महोत्सव का उद्घाटन इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच एवं एसोसिएशन सचिव डॉ. हसन इमाम और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार सारंगी ने महाविद्यालय का झंडा फहराकर किया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि डॉ हसन इमाम खिलाड़ियों को अनुशासन और मेहनत का संदेश दिया
मुख्य अतिथि डॉ. हसन इमाम ने अपने संबोधन में कहा, "खेल सिर्फ शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण का प्रतीक है. विद्यार्थी जीवन में खेलों की अहम भूमिका होती है, जिससे मानसिक और शारीरिक विकास संभव होता है." उन्होंने छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया.
खेलों से चरित्र निर्माण होता है: डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी
विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश कुमार सारंगी ने कहा, "खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि यह चरित्र निर्माण का भी महत्वपूर्ण माध्यम हैं. सफल जीवन के लिए अनुशासन और आत्मनिर्भरता जरूरी है, जिसे खेलों के माध्यम से सीखा जा सकता है." उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं.
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यार्थियों के बीच तीरंदाजी, शॉट पुट, लॉन्ग जंप और बैडमिंटन जैसी स्पर्धाएं हुईं, जिनमें छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. बीके बेहरा ने दिया, जबकि मंच संचालन डॉ. डी. राजन ने किया.
अतिथियों ने विजेताओं को किया सम्मानित
शॉट पुट प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया, जिससे खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में खेल प्रभारी डॉ. पी.के. चंचल, प्रो. बीरबल हेंब्रम, डॉ. टी.के. मंडल, डॉ. जितेंद्र कुमार, हर्षित टोपनो, डी.के. सिंह, विजेता तिरु, डॉ. डी.के. चौधरी, एस. समीर कश्यप, समरेन्द्र रंजन सिंह, गोपाल दास, डॉ. बी.बी. नायक सहित महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण उपस्थित थे.
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबलों की होगी मेजबानी
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन और भी रोमांचक मुकाबले होंगे, जिसमें विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं के साथ-साथ कबड्डी और वॉलीबॉल मैच भी आयोजित किए जाएंगे. विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त जोश और उमंग देखने को मिल रहा है.बहरागोड़ा महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन का भी संदेश देता है.