Saturday, Dec 28 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी, मिली एक ऐतिहासिक सफलता, क्षेत्रवासियों की मेहनत और संघर्ष ने बदला भविष्य

बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी, मिली एक ऐतिहासिक सफलता, क्षेत्रवासियों की मेहनत और संघर्ष ने बदला भविष्य

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 


बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हैं. एक दशक के संघर्ष के बाद भारत सरकार ने केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी प्रदान की हैं. यह कदम बरवाडीह में रेलवे कर्मचारियों और यूनियन (ईसीआरकेयू) द्वारा 2013-14 में उठाई गई मांग पर आधारित है, जब रेलवे के माध्यम से प्रक्रिया शुरू की गई थी. डीआरएम और जीएम द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के बाद, यह प्रक्रिया कई सालों तक लंबित रही लेकिन स्थानीय नागरिकों के संघर्ष और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के अभियान के चलते इस मुद्दे को नया मोड़ मिला. इस मंच के प्रयासों से प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद का ध्यान इस महत्वपूर्ण मामले की ओर आकर्षित किया गया हैं. 

 

वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद, दिवंगत भाजपा नेता स्वर्गीय जयवर्धन सिंह, शशि शेखर और दिलीप सिंह यादव ने सांसद सुनील सिंह के साथ मिलकर रेलवे बोर्ड से मंजूरी दिलवाई. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन को प्रस्ताव भेजा गया और जांच टीम ने बरवाडीह का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की. हालांकि कोविड-19 के कारण मामले में कुछ ठंडक आई लेकिन सांसद सुनील कुमार सिंह और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर की कड़ी मेहनत से इस मुद्दे को पुनः सक्रिय किया गया और प्रक्रियाओं को अंतिम चरण तक पहुँचाया.लगभग एक साल की कड़ी मेहनत के बाद, अब बरवाडीह को केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिल गई है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक ऐतिहासिक सफलता हैं. यह मंजूरी न केवल बरवाडीह बल्कि आस-पास के क्षेत्र के बच्चों के लिए भी शिक्षा के नए अवसरों का द्वार खोलेगी.

 


 

 
अधिक खबरें
बरवाडीह में ट्रांसफार्मर खराबी से बिजली संकट, ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग जाम
दिसम्बर 27, 2024 | 27 Dec 2024 | 8:20 AM

रानी बस्ती क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है. 100 केवी के ट्रांसफार्मर बार-बार ओवरलोड के कारण जलने से पूरे इलाके में बिजली संकट बढ़ गया है. बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के कारण स्थानीय निवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, जिससे उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

मनरेगा योजना अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का किया गया आयोजन
दिसम्बर 27, 2024 | 27 Dec 2024 | 5:46 PM

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2023-24 तक समाजिक अंकेक्षण सह प्रखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन प्रखण्ड कार्यलय के सभागार में किया गया. प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सात सदस्यीय ज्यूरी मेम्बर टीम का गठन किया गया.

विधायक की पहल से पुरानी बस्ती को मिला 200 केवी का ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति बहाल
दिसम्बर 27, 2024 | 27 Dec 2024 | 2:47 PM

प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बस्ती में बिजली की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, जहां ओवरलोड के चलते 100 केवी के कई ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहे थे. हाल ही में तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर जल जाने पर विभाग ने 100 केवी का रिपेयर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया था लेकिन वह भी कुछ ही घंटों में खराब हो गया.

अम्बेडकर विचार मंच की हुई बैठक, 1 जनवरी को भीमाकोरेगांव शौर्य दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
दिसम्बर 27, 2024 | 27 Dec 2024 | 2:39 PM

आज अम्बेडकर विचार मंच और रविदास कमिटी से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक पुराना ब्लॉक के मैदान में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अम्बेडकर विचार मंच के मुख्य संरक्षक कॉमरेड बिरजू राम ने की. बैठक में 1 जनवरी 2025 को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.

पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की उग्रवादियों ने की हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
दिसम्बर 27, 2024 | 27 Dec 2024 | 10:29 AM

लातेहार में अपराधियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या कर दी हैं. पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बीती रात बाल गोविंद तथा एक अन्य मुंशी रात में रुके हुए थे. इसी दौरान लगभग 8 की संख्या में झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी घटना स्थल पर पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गए.