झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 21, 2024 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्टॉफ की मनमानी चरम पर, समय पर नहीं आने से मरीजों को परेशानी
हर दिन 80 मरीजों के बजाय सिर्फ 50 मरीजों का ही हो रहा है ब्लड टेस्ट
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्टाफ समय से नही पहुंच रहे हैं. इसी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. मरीज ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से ब्लड टेस्ट कराने के लिए लाइन में खड़ा था. स्टाफ के देरी से आने पर दूर-दराज से आए मरीजों को वापस लौटने में काफी परेशानी होती हैं. बताते दें कि पहले शिफ्ट में 50 व दूसरे शिफ्ट में 30 यानी कुल 80 लोगों का ब्लड टेस्ट हर दिन होता है लेकिन अब 30 और 20 मिलाकर 50 लोगो ही ब्लड टेस्ट हो पता हैं. थोड़ी क्रिटिकल कंडीशन में कर देते है, रेफर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की बहाली की गई हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों की कमी हैं. इसी वजह से मरीजों को रांची रेफर करने की परंपरा बन गई है जबकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने पर हर तरह का इलाज यहां संभव होना चाहिए था.