न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Island पर जाना काफी लोगों को अच्छा लगता हैं. चारों तरफ पानी से घिरे रहने के कारण Island की खूबसूरती और भी बढ़ जाती हैं. ऐसी जगहों पर रुकने का एक दिन का किराया लाखों रुपये होता हैं. ऐसा ही Philippines का एक Private Island है, जहां रुकने का एक दिन का किराया लाखों रूपए होता हैं. इतना ही नहीं, यहां रुकने की एक शर्त भी होती हैं.
क्या है यह शर्त?
दरअसल, इस Island पर रुकने की यह शर्त है कि इस Island पर लोगों को कम से कम 3 दिन के लिए रुकना होगा. जिसके कारण तीन दिन का किराया करोड़ों रुपये हो जाता हैं. Philippines में बने इस Private Island का नाम Banwa हैं. 15 एकड़ में फैला यह Private Island Philippines के Palawan Islands का हिस्सा हैं. यह Island अपने आप में एक Resort हैं. यह दुनिया का सबसे महंगा Resort हैं.
कितना है किराया
इस Island का किराया 2650 डॉलर यानि (2.23 लाख रुपये) प्रति दिन हैं. यह किराया तो शुरुआती कीमत हैं. इसके अलावा कम से कम एक विला बुक कराना होता है, जिसके कारण सामान्य सीजन में इसका किराया करीब 9 लाख रुपये होता हैं. शर्त के मुताबिक विला के लिए तीन दिन का किराया करीब 27 लाख रुपये हो जाता हैं. Peak Time में इस जगह का किराया एक दिन का 84 लाख रुपये तक हो जाता हैं. इसका मतलब तीन दिन का किराया 2.50 करोड़ रुपये होता हैं.
क्या है इस Island की खासियतें
- इस Island पर कई तरह की Outdoor Activity मौजूद हैं. जिनमें Scuba Diving, Snorkeling, Swimming आदि मौजूद है, साथ ही लोग यहां Stargazing, Tennis और Golf का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
- यहां का पूरा Island को बुक कराने के हिसाब से किराया देना होता हैं. वहां हर विला में Infinity Pool मौजूद हैं.
- इस Island तक मनीला से Private Jet और Helicopter के जरिए डेढ़ घंटे में और Hong Kong से 3 घंटे में पहुंचा जा सकता हैं. यह सारी सुविधा भी मौजूद हैं.