न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लॉन्च किया है, जो वॉयस मैसेज को और अधिक सुविधाजनक बना देगा. अब वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर की मदद से आप उन्हें टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं.
यह फीचर उन परिस्थितियों में काफी काम आएगा जब आप किसी सार्वजनिक जगह पर हो, शोरगुल में फंसे हो, या परिवार के साथ हो और वॉयस मैसेज को सुनना संभव न हो. WhatsApp के इस नए फीचर के जरिए अब वॉयस मैसेज का टेक्स्ट फॉर्मेट आपके सामने होगा, जिसे आप कहीं भी और कभी भी पढ़ सकते हैं.
कैसे काम करता है यह फीचर?
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर आपके डिवाइस पर ही वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलता हैं. यह पूरी प्रक्रिया आपके फोन में ही होती है, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं. WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपके वॉयस मैसेज या उनके ट्रांसक्रिप्शन को एक्सेस करने का अधिकार किसी के पास नहीं होगा.
फीचर का इस्तेमाल करने का तरीका:
इस फीचर को चालू करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- WhatsApp खोलें और Settings में जाएं (ऊपर दाएं कोने पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें).
- Chats विकल्प चुनें और Voice Message Transcripts को ऑन करें.
- अपनी पसंद की भाषा चुनें. पहली बार इस्तेमाल करने पर आपको भाषा डाउनलोड करनी पड़ सकती हैं.
- एक बार यह फीचर एक्टिव हो जाने के बाद, किसी भी वॉयस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें. इसके बाद "Transcribe" का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे चुनने पर कुछ ही सेकंड में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट आपके सामने आ जाएगा.
WhatsApp ने यह भरोसा दिलाया है कि यह फीचर पूरी तरह सुरक्षित हैं. वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की प्रक्रिया आपके डिवाइस पर ही होती है, जिससे आपकी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं होगा. यह फीचर अभी धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है और जल्द ही हर किसी के लिए उपलब्ध होगा. WhatsApp का यह नया फीचर वॉयस मैसेज को और भी अधिक उपयोगी और सुविधाजनक बना देगा.