न्यूज11 भारत
रांचीः धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी, जिसे लेने के लिए वह जिला सदर अस्पताल परिसर पहुंचा था. लेकिन वहां पर पहले से घात लगाए बैठी एसीबी की टीम ने उन्हें धर-दबोचा.
क्या है मामला
सुधीर साव ने बताया कि उसकी और उसकी पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद चल रहा है जिसपर पत्नी ने उसके खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है. इधर, एएसआई सत्येंद्र पासवान इसी केस को मैनेज करने के एवज में उससे 4 हजार रुपए घूस की मांग कर रहा है. जिसकी शिकायत उसने एसीबी की टीम की. जिसपर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने एएसआई को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी टीम को मिली थी शिकायत
इधर, मामले की जानकारी देते हुए धनबाद डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि महिला थाना के एएसआई सत्येंद्र पासवान द्वारा बिराजपुर मधुगोड़ा निवासी सुधीर साव ने घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी को मिली थी. जिसे जांच के दौरान सही पाया गया. इसके पाद एसीबी ने जाल बिछाते हुए एएसआई को घूस लेते सदर अस्पताल परिसर में पकड़ लिया