न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की ज्येष्ठ पुत्रवधू सीता सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में जामताड़ा से नामांकन दाखिल करने के बाद पूरे शहर में रैली निकाली और लोगों का अभिवादन किया. भाजपा प्रत्याशी के द्वारा निकाली गई इस रैली में असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा शामिल हुए. शहर के चंचला माता मंदिर चौक से मुख्यमंत्री इस रैली में शामिल हुए और टावर चौक होते हुए गांधी मैदान स्थित जनसभा स्थल तक पैदल ही लोगों का अभिवादन किया. भाजपा की इस रैली में जामताड़ा विधानसभा के जुझारू कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक और हम लोग शामिल हुए. गांधी मैदान में भाजपा के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया जहां आदिवासी महिलाओं की भारी तादाद दिखाई दी जो सुदूरवर्ती गांव से अपने प्रत्याशी को सुनने के लिए गांधी मैदान पहुंचे थे. सीता सोरेन की यह रैली सभा स्थल से ही आरंभ हुई और गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया. मुख्य बाजार होते हुए रैली इंदिरा चौक पहुंची जहां भाजपा के स्टार प्रचारक सह असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा रैली में शामिल हुए. इसके उपरांत यह रैली स्टेशन रोड होते हुए टावर चौक और फिर गांधी मैदान में जाकर संपन्न हुई. असम मुख्यमंत्री के शामिल होने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ऊर्जा में काफी इजाफा दिखाई दिया. उत्साह से लबरेज भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ नारा लगाते हुए रैली में चल रहे थे. भाजपा की इस रैली में गठबंधन दल आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
यह भी पढ़े: खरसीदाग ओपी में युवती हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा