अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बोकारो जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना कल 23 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आईटीआई मोड़, चास में होगी. इस मौके पर सुरक्षा और सुविधा को लेकर विस्तृत तैयारियां की गई हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गियारी ने शुक्रवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.
डीसी विजया जाधव ने मतगणना केंद्र की तैयारियों का जायजा लेते हुए काउंटिंग एजेंट्स और मतगणना कर्मियों के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन, माचिस, लाइटर, पानी की बोतल, तंबाकू, सिगरेट, ई-सिगरेट, और च्युइंग गम जैसे प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र के तीन प्रवेश द्वारों पर जांच दल तैनात किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने केंद्र में नियुक्त पुलिस बल और अधिकारियों को सुरक्षा निर्देश दिए. एसपी ने सभी अधिकारियों से संयम और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का पालन करने का निर्देश दिया. मतगणना स्थल पर किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना व्यवस्था-
बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों - गोमिया (34), बेरमो (35), बोकारो (36), और चंदनकियारी (37) के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक विधानसभा के लिए विशेष टेबलों का प्रबंध किया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से और ईवीएम के मतों की गिनती 8:30 बजे से शुरू होगी. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी मेनका, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मो. मुमताज अंसारी सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यातायात में बदलाव-
मतगणना केंद्र के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. पुरुलिया से आने वाले वाहनों को आईटीआई मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है. धनबाद से आने वाले वाहनों को सेक्टर-11, नया मोड़ होते हुए उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है. पेटरवार से आईटीआई मोड़ की ओर आने वाले वाहनों को उकरीद मोड़ से नया मोड़, सेक्टर-11 होते हुए तेलमच्चो पुल की ओर मोड़ा जाएगा.
48 प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा-
जिले के 1581 मतदान केंद्रों से प्राप्त मतों की गणना में 48 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. मतगणना केंद्र की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, जिससे कि निष्पक्ष और सुरक्षित मतगणना संपन्न हो सके.