झारखंडPosted at: अक्तूबर 22, 2024 विधानसभा चुनाव 2024: ईचागढ़ से JMM प्रत्याशी सविता महतो ने किया नामांकन
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सारयकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडल कार्यालय में झामुमो से सविता महतो ने नामांकन करने के बाद गांगुडीह फुटबॉल मैदान पर एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस अवसर पर सविता महतो ने सड़क, पुल-पुलिया आदि कार्य के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर सरबार आलम, माधव सिंह मुण्डा, महोन कर्मकार, गनेश मंडल आदि उपस्थित थे.