न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर बयान दिया हैं. उन्होंने इरफान अंसारी के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन वोट की खातिर किसी भी हद तक जा सकते है और अपनी राजनीतिक स्थिति को बचाने के लिए मजबूर हो चुके हैं.
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा है कि, "सीता सोरेन, जो हेमंत सोरेन के भाई स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी है और एक महिला भी है, उनके खिलाफ इरफान अंसारी द्वारा इस्तेमाल किए गए घटिया शब्द अस्वीकार्य हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि यदि उनके अंदर स्वाभिमान बचा है, तो उन्हें इरफान अंसारी को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि झारखंड की बहनें इस पूरे मामले को देख रही है और अब समय है कि मुख्यमंत्री सोरेन अपना स्वाभिमान दिखाएं.