Friday, Apr 25 2025 | Time 15:17 Hrs(IST)
  • भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल में इमिग्रेशन विभाग ने अमेरिकी नागरिक को पकड़ा, गैरकानूनी तरीके से रह रहा था भारत में
  • मानिकपुर में स्मार्ट मीटर घोटाला, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी, बड़ी मात्रा में मीटर बरामद
  • कोंग्रेस के पुर्व तारापुर विधायक प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बिना अनुमति का लगाया बैनर पोस्टर, प्राथमिकी दर्ज
  • तीसरी बार मोदी के नाम एक और आम, पीएम और राष्ट्रपति के पास जाएगा ‘मोदी-3’
  • गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, भागलपुर की हिंदू महिला कर रही हैं पीर बाबा की दरगाह की सेवा
  • राज्यपाल की सुरक्षा में सेंध, छात्र ने मंच के पास पहुंचकर की नारेबाजी, हवा में उड़ाईं पर्चियां
  • जमुई जिले के झाझा में बिहार पुलिस का जवान निकला बालू तस्कर, ट्रैक्टर जब्त
  • मधुबनी में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन बच्चे घायल, बाल-बाल बची जान
  • सिरम टोली मेकॉन फ्लाई ओवर रैंप विवाद मामला, आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक
  • रांची रेल मंडल में हो रहे रेल टिकटों के कालाबाजारी को लेकर RPF सतर्क, 1 आरोपी गिरफ्तार
  • मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान दो देशी कट्टा, एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का रांची दौरा, शहीद मनीष रंजन के परिवार से करेंगे मुलाकात
  • शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने गोदाम की दीवार में मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे कार्य कर रहे मजदूर
  • चैनपुर में चला वाहन जांच अभियान, सात चालकों का काटा गया चलान
  • भुरकुंडा सार्वजनिक शिव मंदिर में भंडारा का आयोजन
झारखंड


सर्वसम्मति से प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता घोषित हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- जिम्मेवारी निर्वहन में कोई कसर नहीं छोडूंगा

सर्वसम्मति से प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता घोषित हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- जिम्मेवारी निर्वहन में कोई कसर नहीं छोडूंगा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, डॉ के लक्ष्मण, प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सहित पार्टी के विधायक राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, नीरा यादव, सत्येंद्र नाथ तिवारी, शशिभूषण मेहता, नवीन जायसवाल, मनोज यादव, अमित यादव, डॉ मंजु कुमारी, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, उज्वल दास, शत्रुघन महतो, आलोक चौरसिया, देवेंद्र कुंवर, प्रकाश राम, रोशन लाल चौधरी, प्रदीप प्रसाद उपस्थित रहे.


 

बैठक में विधायक नीरा यादव, राज सिन्हा, नवीन जायसवाल एवं प्रकाश राम ने नेता विधायक दल केलिए बाबूलाल मरांडी के नाम का प्रस्ताव किया, जिस पर पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रस्ताव स्वीकृति हुआ. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने  कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता चयन हेतु दोनों पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया था. आज उसी क्रम में विधायक दल की विधिवत बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी को नेता विधायक दल चुना गया.

 

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ विधायक राज सिन्हा, डॉ नीरा यादव, नवीन जायसवाल और प्रकाश राम ने श्री मरांडी के नाम का प्रस्ताव किया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया.  बाबूलाल मरांडी का जीवन पार्टी के लिए संघर्षों से भरा है. बाबूलाल मरांडी ने गांव,गरीब के जीवन में परिवर्तन केलिए लगातार संघर्ष किया है. भाजपा झारखंड निर्माण से लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास केलिए समर्पित और संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी लोगों केलिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.

 

झारखंड में मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने केलिए भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. झारखंड के हितों की रक्षा केलिए पार्टी सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प विकसित झारखंड के साथ पूरा करेंगे. ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा. हम झारखंड में भी डबल इंजन सरकार बनाकर विकसित झारखंड बनाएंगे. कहा कि मोदी सरकार में 25करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर भाजपा सरकार काम कर रही.भाजपा और एन डी ए की सरकारें आज 21राज्यों में कार्य कर रही है. भाजपा अंत्योदय के साथ सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है.

 


 

नव निर्वाचित नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, डॉ के लक्ष्मण ,संगठन महामंत्री सहित सभी विधायक गण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा और विश्वास मेरे ऊपर जताया है उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. कहा कि झारखंड की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पार्टी संगठन  की मजबूती केलिए 24*7 परिश्रम केलिए मैं संकल्पित हूं. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा और सबके साथ मिलकर सदन से सड़क तक झारखंड के लिए संघर्ष करूंगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार का अतीत बहुत निराशाजनक है. चार वर्षों तक पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का मामला जानबूझकर लटकाया गया. कहा कि यह काम करना नहीं चाहती है.

 

आज बाबूलाल मरांडी को बधाई देने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह,  विकास प्रीतम, दीपक बंका, गणेश मिश्र,सरोज सिंह शिवपूजन पाठक, अशोक बड़ाईक, अविनेश कुमार सिंह, अजय शाह, राहुल अवस्थी, पवन साहू,बबन बैठा,भूपेंद्र सिंह, संजय महतो,वरुण साहू, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, शोभा यादव ,संदीप वर्मा,सुरेश साहू, लक्ष्मी कुमारी,आदि शामिल थे.

 
अधिक खबरें
सिरम टोली मेकॉन फ्लाई ओवर रैंप विवाद मामला, आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 1:42 PM

सिरम टोली मेकॉन फ्लाई ओवर रैंप विवाद मामले में आदिवासी समाज द्वारा बैठक की जा रही हैं. इस बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर समेत समाज के लोग शामिल हैं. मौके पर विधायक सीपी भी पहुंचे. इस बैठक को लेकर आदिवासी समाज और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है और इस बैठक को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं. इतना ही नहीं मीडिया को भी इस बैठक बाहर से किया गया हैं.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का रांची दौरा, शहीद मनीष रंजन के परिवार से करेंगे मुलाकात
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 12:26 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आज दिल्ली से रांची एयरपोर्ट 2:00 बजे पहुंचेंगे. वहां से सीधे झालदा जाएंगे, जहां वे पहलगाम में शहीद हुए मनीष रंजन के परिवार वालों से मिलेंगे.

झारखंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग घोटाले में बड़ा खुलासा, ED को पूछताछ में JE सुरेश कुमार ने बताया टेंडर में ठेकेदार और मंत्री को कितना कमीशन!
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 11:32 AM

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हुए 23 करोड़ के फर्जीवाड़े की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच कर रही ईडी को पूछताछ के दौरान कई नई जानकारियां हाथ लगी है, जिसने पूरे य्स्यस्तेम की पोल खोलकर रख दी हैं.

सिरमटोली में फिर शुरू हुआ फ्लाईओवर रैम्प का काम, सामाजिक संगठन द्वारा आज बुलाई गई आपातकालीन बैठक
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:36 AM

राजधानी रांची के केंद्रीय सरना स्थल, सिरमटोली में एक बार फिर विवादित फ्लाईओवर रैम्प का निर्माण कार्य शुरू होते ही आदिवासी संगठनों में आक्रोश की लहर दौड़ गई हैं. जिसको लेकर सामाजिक संगठनों ने आज दोपहर 1 बजे से एक आपातकालीन बैठक बुलाई हैं.

आज होगी मंत्री सुदिव्य कुमार की PC, मिलेंगे कई मुद्दों पर अहम अपडेट
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:33 AM

25 अप्रैल यानी आज मंत्री सुदिव्य कुमार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ये पीसी सुबह 11 बजे मंत्री कार्यालय कक्ष, ग्राउंड फ्लोर, नेपाल हाउस रांची में होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर अहम अपडेट दिए जा सकते हैं.