न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिख कर ED की छापेमारी में जब्त किए गए पैसों के खिलाफ FIR कर सीबीआई जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 6 मई को ED की छापेमारी में ग्रामीण विकास मंत्री के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से करोड़ों रूपये के बंडल मिले हैं. साथ ही ED द्वारा लिखे गए गोपनीय पत्र का मिलने का मामला गंभीर है. देश भर में चर्चा हो रही है कि झारखण्ड सरकार भ्रष्टाचार में डुबा हुआ है.
उन्होंने बताया कि 8 मई 2023 को ED ने झारखण्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कार्रवाई का आदेश दिया था. पर सचिव ने इस संवेदनषील मामले में कार्रवाई करने कोई रूचि नहीं दिखाई. गंभीर मामला यह भी है कि ED द्वारा लिखा गया गोपनीय पत्र मंत्री के OSD के सहायक जहांगीर आलम के घर से ED की छापेमारी में नोटों के बंडल में मिलता है. जिस पत्र के आधार पर सचिव को भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करनी थी इसे ही दबाकर भ्रष्टाचार के जरिए अकूत सम्पत्ति अर्जित करने का धंधा चलता रहा. एक तो भ्रष्टाचार करना और दूसरी ओर गोपनीय पत्र नौकर के आवास में नोटो के बंडल में मिलना अति गंभीर मामला है.


बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर यह गोपनीय पत्र मंत्री के OSD के सहायक जहांगीर आलम के आवास में कैसे पहुंचा. इसमें किस पदाधिकारी की भूमिका है यह जांच कराना आवश्यक है एवं साथ ही इस पत्र के संज्ञान पर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होनी थी. पर उन्हें बचाया गया. उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र में किसकी-किसकी भूमिका है ? झारखण्ड की जनता को इसे जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूरे मामले की CBI से जांच की जाए.