झारखंडPosted at: मार्च 03, 2025 हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और संजीव लाल की जमानत याचिका पर 7 मार्च को होगी सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर घोटाला के जरिए हुए करोड़ों के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में अब 7 मार्च को सुनवाई होगी. इन दोनों आरोपियों को पहले रांची PMLA कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं. इस मामले में कोर्ट ने ईडी से जवाब भी मांगा है ताकी आरोपियों की जमानत याचिका पर अंतिम निर्णय लिया जा सके. हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में इनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.