न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाने वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी अब केंद्र का हलफनामा आने के बाद और भी मुखर दिख रही है खास करके संथाल के पाकुड़ और साहिबगंज में बड़ी मुसलमान की आबादी पर प्रश्न खड़े कर रही है.
बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, लोकसभा में मेरी कही बात सही हुई. संथाल परगना में आदिवासियों से शादी कर बंगलादेशी घुसपैठियों ने अपनी संख्या बढ़ा ली, ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया. पूरे देश का विपक्ष केवल वोट बैंक की राजनीति कर हमारा जीवन अंधकारमय कर रहा है. आदिवासी समाज आज डायनासोर की तरह विलुप्त होने के कगार पर है. यह वक़्त आदिवासियों को बचाने का है. बांग्लादेशी घुसपैठिया भगाओ, आदिवासी बचाओ.