अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो प्रखंड क्षेत्र के जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में रविवार को 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाना था, जिसके लिए जनभागीदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार, पंचायत मुखिया फिरोज खातून, और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, और जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारी ने सभी स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने शिविर में आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
हालांकि, इस दौरान नेट की समस्या के कारण आधार से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. जो महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग आधार की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में आए थे, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा, जिससे लोगों ने नाराजगी जताई.
पंचायत सचिवालय के प्रांगण की खराब स्थिति और पंचायत भवन का रंग-रोगन ठीक नहीं होने पर बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत मुखिया को फटकार लगाई. इसके बाद, उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार, सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने के प्रयास लगातार जारी हैं. उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और मंईयां सम्मान योजना के बारे में बताया कि अब 18 वर्ष के लाभुकों को भी इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर जेई अजीत साह, पंचायत सचिव मनोज दास, और प्रखंड स्तरीय कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.