अनंत/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: कथारा बोडिया उत्तरी पंचायत में शनिवार को बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस अवसर पर पूजा अर्चना के बाद उन्होंने फिता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत सगीना महतो के घर से तिलवा देवी के घर तक पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 2 लाख 49 हजार रुपये हैं. यह योजना पंचायत समिति सदस्य सोनामती देवी की अनुशंसा पर लागू की गई हैं.
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रमुख गिरिजा देवी ने बताया कि उनका उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और पंचायत व क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करना हैं. उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगी. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता दशरथ महतो सहित कई महिलाएं भी उपस्थित थीं.