अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के 16 नम्बर भूईया टोला के पास बालू का अवैध स्टॉक जमा होने की खबरें सामने आई हैं. इसके बावजूद कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के तहत बालू उठाव पर रोक लगी हुई है, इस क्षेत्र में बालू का स्टॉक देखा गया है. इस स्थिति ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लोगों का कहना है कि यदि NGT के आदेश के अनुसार बालू का उठाव रोक दिया गया है, तो फिर यह बालू कहां से लाया गया है और इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. बोकारो जिला प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे इस मामले पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं और मूकदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन के लिए अलग-अलग नियम हैं, जो बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से रोक रहे हैं. आए दिन नदी से अपने निजी कार्यों के लिए ले जाने वाले ट्रैक्टर पर कार्रवाई हो जा रही है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर जारंगडीह में बालू का स्टॉक होने के बावजूद प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है.
यह भी पढ़े:आजसू पार्टी की झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा आज रांची में, सुदेश महतो करेंगे संबोधित
इस संबंध में स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं. दरअसल लोगों के बीच बालू माफियाओं का इतना दहशत है कि कोई भी खुलकर सामने नहीं आना चाहता. बस एक ही बात स्पष्ट हो रही है कि यदि नियमों का सख्ती से पालन किया जाता, तो सड़क के किनारे इस तरह खुलेआम बालू का स्टॉक नहीं दिखता. इस अवैध बालू स्टॉक ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह जरूरी हो गया है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि नियमों का सही तरीके से पालन हो सके.