अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गिरिडीह जिले के सरिया निवासी राजेंद्र कुमार महतो (26) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उनका साथी विकास कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. राजेंद्र, जो पोकलेन ऑपरेटर थे, विदेश जाने की योजना बना रहे थे और उन्होंने पासपोर्ट भी बनवाया था. सोमवार सुबह वे अपने साथी विकास के साथ एजेंट से मिलने के लिए निकले थे.
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी और सदारो जंगल के बीच उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया.
राजेंद्र कुमार महतो सरिया थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव का निवासी हैं. परिवार में उनके पिता सुरेंद्र महतो, जो सऊदी अरब में काम करते हैं, और एक छोटा भाई संजीत महतो है, जो विशाखापट्टनम में काम करता हैं. राजेंद्र अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गए हैं.