न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बेको गांव की एक युवती ने शादी का झांसा देकर विश्वास तोड़ने वाले युवक के इनकार और मुंबई भाग जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को युवती ने विषपान कर लिया. परिजन उसे डुमरी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया जारी रहने के बीच युवती ने यह कदम उठा लिया.
घटना की सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह पीड़िता के परिजनों से मिले और दोषी युवक की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है और ऐसे मामलों में संयम से काम लेना चाहिए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.