अजीत कुमार/न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं. बृहस्पतिवार नवरात्रि के कलश स्थापना के प्रारंभ के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालो पर कार्यक्रम होना शुरू हो गया हैं. इसी क्रम में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा बाड़ी में पूजा समिति द्वारा सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 4 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा.
इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि भागवत कथा का प्रवचन राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक पंडित वैदेही दासी विनी किशोरी जी के द्वारा किया जायेगा. जो 4 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं से हजारों की संख्या में इस भागवत कथा का श्रवण के लिए अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह की हैं. साथ ही यह भी कहा है कि इस दौरान दुर्गा पूजा समिति ने कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी के दिन तक प्रतिदिन अपराह्न 1:00 बजे से भंडारा का भी आयोजन किया हैं. दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बच्चों के बीच काफी उत्साह दिख रहा है और लोग भी बढ़-चढ़कर इस पूजा में हिस्सा ले रहे हैं.
इस दुर्गा पूजा बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालु बैठकर कथा सुन सकेंगे. वहीं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई जगह पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जिसको लेकर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय सुरक्षा की दृष्टिकोण से जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात की गई हैं. पूजा शांति सौहार्दपूर्ण मनाने की आग्रह करते हुए थाना प्रभारी ने यह भी कहा है कि जो कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का कोशिश करें तो इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें.