न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इसी साल यानी 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद अब वह बिहार विधानसभा चुनाव भी जरूर लड़ेंगे. हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह अभ तक फाइनल नहीं है. उनसे जब भाजपा से चुनाव लड़ने को लेकर बात हुई तब उन्होंने कहा कि थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए सब कुछ पता चल जाएगा.
बीजेपी से लड़ सकते है चुनाव!
पवन सिंह ने जब यह ऐलान किया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उस समय से उनकी भाजपा से नजदीकियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. उनके भाजपा से चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उम्मीदवार को टिकट देना शीर्ष नेतृत्व का फैसला है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि राजनीती में कोई भी व्यक्ति कही से भी चुनाव लड़ सकता है.
पवन की BJP से बढ़ रही नजदीकी
भजपा नेताओं से पवन सिंह लगातार नजदीकी बनाए हुए है. वह सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के नेताओं को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते है. आपको बता दें कि भाजपा नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को उन्होंने 2 फरवरी को जन्मदिन की बधाई दी थी. इससे पहले उन्होंने भाजपा सांसद मनोज तिवारी को 1 फरवरी को और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. ऐसे में उनकी इस एक्टिविटी को भाजपा से नजदीकियों के तौर पर देखा जा रहा है. इस कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वह भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है.
लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय लड़ा था चुनाव
पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था. उस समय उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी उनका चुनाव प्रचार में खूब साथ दिया था. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय था. वह दूसरे स्थान पर आये थे. चुनाव जीतने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के प्रत्याशी को कुल 380581 वोट मिले थे वही पवन सिंह को 274723 वोट मिले थे. वह यह चुनाव कुल 105858 वोट से हार गए थे.
पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ेंगी चुनाव!
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी ये ऐलान किया है कि वह इस साल बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. हालांकि यह बात अब तक तय नहीं है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. सासाराम में ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत कर चुनाव लड़ने को लेकर अहम बातें कही है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने डेहरी ऑन सोन में कहा कि वह अगले कुछ ही दिनों में किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता लेंगी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा उन्हें आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जिस भी राजनीतिक दल से मौका मिलेगा वह चुनाव जरूर लड़ेंगी. ऐसे में यह सवाल उठता है कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इस चीज़ का फैसला वह बाद में करेंगी.
आपको बता दें कि एक निजी कार्यक्रम में ज्योति सिंह ने हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में महिलाओं के उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें सिंदूर लगाया इसके साथ उन्हें खोइंछा भी दिया. ज्योति सिंह ने बताया कि वह समाज में एक समाज सेविका के तौर पर काम कर रही है. लोगों के बुलाने पर वह उनके घर भी जाती है.
ज्योति सिंह ने कहा कि वह यहां चुनाव के लिए नहीं आई है. उन्होंने कहा कि हर चीज़ को चुनाव के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. वह इस कार्यक्रम में इस कारण आई है क्योंकि यहां पारिवारिक माहौल बना हुआ है और वह लोगों से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जब भी कही किसी कार्यक्रम में जाती है तो वह चुनाव लड़ने के मूड से नहीं जाती है. वह इसलिए आती है क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी लोगों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बनी रही थी.
ज्योति सिंह ने इसके बाद आनंद मोहन से मुलाकात की. उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि आनंद मोहन उनके बड़े भाई है. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन से उनकी केवल पारिवारिक मुद्दे पर बात हुई थी. वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़ा समय दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि वह जब अगली बार लोगों से मिले तो वह किसी राजनीतिक पार्टी में जुड़ चुकी हो.