न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सीआईडी ने 96.02 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को सीआईडी की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए कोलकाता, ठाणे और रांची में छापेमारी करते हुए साइबर अपराधियों को धर-दबोचा है. इनकी पहचान अजय कुमार और प्रदीप मनीराम के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 6 मोबाइल, 6 सिम कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है.
क्या है मामला
बता दें कि सीआईडी ने रांची साइबर क्राइम थाना में संजीव कुमार नामक व्यक्ति के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की थी. पीड़ित के द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया और पैसे निवेश करने का प्रलोभन दिया. पहले अपराधियों ने उन्हें एक लिंक https:/poemsvip.vip भेजा. फिर लिंक के माध्यम से पैसों को निवेश करते हुए 10 गुणा करने का प्रलोभन दिया. इसके बाद उन्हें लिंक के जरिए विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को कहा गया. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर पीड़ित संजीव कुमार ने 96.2 लाख रुपए अलग अलग खातों में जमा कर दिया.
जांच मे क्या हुआ खुलासा
जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़ित को भेजा गया वेबसाईट https:/poemsvip.vip फर्जी है. वेबसाईट का आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर अलीबाबा क्लाउड, चीन पाया गया. वहीं, घटना में इस्तेमाल किए गए कॉरपोरेट अकाउंट के ट्रांजेक्शन के आईपी का सर्वर जापान व हांगकांग में पाया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से इस्तेमाल किए गए 15 अलग-अलग बैंक खाता, कॉपोरेट इंटरनेट बैंकिंग सहित कई सबूत को जब्त किया है.