न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में जेएससीसी सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने जेएससीसी कार्यालय का घेराव किया और इसके बाद पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस घटना में पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ नामजद और लगभग 1000 अन्य छात्रों के खिलाफ अज्ञात के रूप में केस दर्ज किया हैं. यह मामला नामकुम थाने में दर्ज किया गया हैं. जानकारी के अनुसार, छात्रों द्वारा पत्थरबाजी की घटना जेएसएससी अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद हुई, जब वार्ता विफल हो गई.
इस पत्थरबाजी के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर 1, मजिस्ट्रेट, कांके थाना प्रभारी, और खरसीदाग ओपी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की हैं. इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता और छात्रों की मांगों को लेकर उठ रहे सवालों को और भी गहरा कर दिया हैं. प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक बैठक का आयोजन करने का आश्वासन दिया हैं.